आईआरसीटीसी 10 से 22 अक्टूबर के बीच कराएगा वैष्णो देवी के दर्शन

Share this post on:

लखनऊ, 06 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 10 से 22 अक्टूबर के बीच ट्रेन से माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा। इसके साथ ही पर्यटकों को राजस्थान, हरिद्वार और अमृतसर के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी ​श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि आईआरसीटीसी यात्रियों को ट्रेन से 10 से 22 अक्टूबर के बीच माता वैष्णो देवी के दर्शन कराएगा। इसके साथ ही पर्यटकों को राजस्थान के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल नाथद्वार, हल्दी घाटी, उदयपुर में सिटी पैलेस एवं पिछोला लेक, अजमेर-पुष्कर, हरिद्वार में हरि की पौड़ी, ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, जलियावाला बाग का भ्रमण कराया जाएगा। यह यात्रा 12 रातों एवं 13 दिनों के लिए होगी। यात्रा पर रवाना होने वाले प्रति व्यक्ति को 12,285 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी पैकेज में यात्रियों को नाश्ता, दोपहर एवं शाम का शाकाहारी भोजन, स्थानीय बसों द्वारा यात्रा, धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। पर्यटकों को ट्रेन में बैठने की सुविधा लखनऊ के अलावा गोरखपुर, देवरिया, मऊ, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, कानपुर, इटावा, टूण्डला व आगरा फोर्ट से भी मिल सकेगी।

Share this post on: