आधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस ट्रेन का शुक्रवार को होगा ट्रायल

Share this post on:

लखनऊ, 19 सितम्बर (हि.स.)। लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल शुक्रवार को होगा। तेजस ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि तेजस ट्रेन को चलाने की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। खानपान का जिम्मा लेने वाली एजेंसी का चयन हो गया है। शुक्रवार या शनिवार से यात्री अपना टिकट बुक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से लैस कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस को चार अक्टूबर से चलाने की तैयारी है।

इससे पहले शुक्रवार को लखनऊ से गोरखपुर के बीच इसका ट्रायल किया जाएगा। रेलवे बोर्ड और आईआरसीटीसी के अधिकारी ऑपरेशन पहलुओं की पड़ताल करेंगे। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर 20 सितम्बर से टिकट बुक कराने की तैयारी पूरी कर ली है। फिलहाल गुरुवार तक शाम तक ट्रेन मूवमेंट और ऑर्डर रेलवे बोर्ड से जारी नहीं होता है तो शनिवार सुबह आठ बजे से तेजस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग शुरू हो सकती है।

उधर, चार अक्टूबर से शुरू होने वाली ट्रेन के संचालन को लेकर कुछ पेंच फंसा है। सियालदह जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस का समय लगभग एक ही है। इस कारण से रेलवे बोर्ड फिर से तेजस का ट्रेन का ऑर्डर जारी करेगा। नई दिल्ली में बुधवार को उत्तर रेलवे के क्षेत्रीय सांसदों की बैठक के कारण यह फैसला लटक गया था।

दरअसल, तेजस ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने का आदेश दिया गया था। ट्रेन सिर्फ मंगलवार को नहीं चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 पर चलकर कानपुर सेंट्रल एवं गाजियाबाद रुकते हुए दोपहर 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन शाम 4:30 बजे चलकर रात 10:45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का समय भी यही है। सिर्फ पांच मिनट का अंतर है। कानपुर तक दो प्रीमियम ट्रेनों के बीच समय का अंतर बढ़ाने के लिए ही रेलवे फिर से तेजस ट्रेन के समय में संशोधन करने पर विचार कर रहा है।

Share this post on: