उप्र लोक सेवा आयोग ने जारी की परीक्षाओं का कैलेंडर

Share this post on:

प्रयागराज, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2019-20 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। जिसमें कुल 14 परीक्षाएं आयोजित होंगी। 
 

लोक सेवा आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 2019 के कैलेंडर में छह परीक्षा तथा 2020 के कैलेंडर में आठ परीक्षाएं होंगी। इसके अनुसार एक सितम्बर 2019 को प्रोग्रामर ग्रेड 1 की परीक्षा, 15 सितम्बर को कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड बी की परीक्षा, 13 अक्टूबर को प्रोग्रामर ग्रेड 2 परीक्षा, 18 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2018, तीन नवम्बर को प्रवक्ता राजकीय डिग्री कालेज परीक्षा 2017 एवं 15 दिसम्बर को पीसीएस प्री परीक्षा 2019 तथा सहायक वन संरक्षक प्री परीक्षा होगी।

इसी प्रकार 16 फरवरी 2020 को सहायक अभियोजन अधिकारी (प्री) परीक्षा 2018 एवं 23 फरवरी को सहायक वन संरक्षक मेन परीक्षा, 20 अप्रैल को पीसीएस मुख्य परीक्षा, 16 मई को सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा, 21 जून को पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 तथा सहायक वन संरक्षक प्री परीक्षा, 16 अगस्त को सहायक वन संरक्षक मुख्य परीक्षा, 15 अक्टूबर को पीसीएस मुख्य परीक्षा एवं तीन दिसम्बर को सहायक वन संरक्षक मुख्य परीक्षा होगी।      गौरतलब है कि पीसीएस मुख्य 2018 परीक्षा की तारीख का एलान भी अब कर दिया गया है। इससे पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार का नाम पेपर लीक मामले में सामने आने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। लेकिन अब परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया गया है। 

Share this post on: