एक सौ रूपये में बनेंगे आय, जाति एवं निवास के तीनों प्रमाण पत्र

Share this post on:

कोरबा, 19 जुलाई (हि.स.) | राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के कार्यवाही विवरण के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2019-20 में स्कूली छात्र-छात्राओं के नवीन जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन की आनलाईन एंट्री लोक सेवा केंद्र में अवश्य रूप से कराये जाने तथा प्रत्येक सेवा के लिए 35 रूपये शुल्क निर्धारित है। यदि तीनों प्रमाण पत्र एक साथ बनवाये जाते हैं तो तीनों का शुल्क एक सौ रूपये करने का ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिये गये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र के संबंध में सभी बीईओ को भी निर्देश दिये गये हैं कि विभिन्न जिले के बच्चे  जो कोरबा जिले के स्कूलों में अध्ययनरत हैं, उनकी भी सूची बनाकर दस्तावेज सहित उनका फार्म उनके जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रेषित करें। समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया है कि वे अपने जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अपने शाला में संपर्क करें।

Share this post on: