लखनऊ, 23 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) जल्द ही लखनऊ के कमता स्थित बस स्टेशन (अड्डा) से पूर्वांचल की बसें चलाएगा। इसके साथ ही जानकीपुरम में नया बस अड्डा बनाने पर भी मंथन शुरू हो गया है।
मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) राजेश वर्मा ने मंगलवार को बताया कि राजधानी के कमता चौराहे पर एलडीए द्वारा निर्मित बस अड्डा से पूर्वांचल क्षेत्र की बसें चलाई जाएंगी। इससे कैसरबाग बस टर्मिनल पर बसों का जाम नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने जानकीपुरम विस्तार में प्रस्तावित बस स्टेशन की भूमि और कमता बस अड्डा का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में दोंनों स्थानों को रोडवेज बसों के संचालन के लिए बेहतर पाया गया है।
मुख्य प्रधान प्रबंधक ने बताया कि फैजाबाद मार्ग पर कमता बस स्टेशन तैयार है। यहां से फैजाबाद, गोरखपुर, देवीपाटन के बीच आवागमन करने वाली बसों का संचालन होने पर आलमबाग व कैसरबाग बस अड्डे पर बसों का दबाव कम होगा। कमता बस अड्डा से पूर्वांचल की बसों का संचालन होने पर आलमबाग की दूरी लगभग 29 किलोमीटर व कैसरबाग बस स्टेशन से दूरी 12 किलोमीटर कम हो जाएगी।