जेटली की हालत नाजुक, सरसंघचालक भागवत ने एम्स जाकर जाना हाल

Share this post on:

नई दिल्ली, 18 अगस्त (हि.स.) । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना।

सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 66 वर्षीय जेटली को नौ अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। तब से कई प्रमुख नेता एम्स पहुंचकर उनकी सेहत की जानकारी ले चुके हैं। इनमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बसपा प्रमुख मायावती सहित कई प्रमुख लोग शामिल हैं।

जेटली इस वक्त अस्पताल के कार्डियक न्यूरो सेंटर के आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है इसलिए उन्हें एक्स्ट्रा-कॉरपोरियल मैम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन (इक्मो) पर रखा गया है। एम्स सूत्रों का कहना है कि जेटली के फेफड़ों में पानी जमा हो गया है। इसकी वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है।

Share this post on: