दो शातिर शूटर पिस्टल और 21 कारतूस के साथ गिरफ्तार,लूट और हत्या की कई घटनाओं में लिप्त होने का जुर्म किया स्वीकार

Share this post on:

वाराणसी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। कैंट पुलिस ने दो शातिर शूटर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध पिस्टल, 21 कारतूस और चार मोबाइल बरामद किए हैं।

एसएसपी आनन्द कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि दोनों शूटर की गिरफ्तारी अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर से की गई है। उन्होंने बताया कि कैंट थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चर्तुवेदी,अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज पवन कुमार हमराहियों के साथ रविवार की देर रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान टकटकपुर गैस गोदाम की तरफ से दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने उन्हें रोक कर तलाशी ली तो उनके पास से पिस्टल और 21 कारतूस मिला। पुलिस टीम उन्हें फौरन गिरफ्तार कर थाने ले आई। 

पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ओमकालेश्वर आदमपुर निवासी मुमताज खां, नवापुरा आदमपुर निवासी मोहम्मद अहमद बताया। पूछताछ में दोनों ने शहर में लूट हत्या की कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया। एसएसपी ने बताया कि दोनों पर आदमपुर थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं।

Share this post on: