नरेंद्र मोदी के बाद अब ममता बनर्जी की बायोपिक, पांच मई को होगी रिलीज

Share this post on:

कोलकाता, 14 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर मचे विवाद के बीच अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बायोपिक रिलीज होने जा रही है। फिल्म का नाम है “बाघिनी”। यह पूरी तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जीवनी पर आधारित है। हालांकि इसके निर्माता नेहाल दत्त का दावा है कि यह बायोपिक नहीं बल्कि महिलाओं के संघर्ष की कहानी है। एक साधारण परिवार से निकली महिला कैसे देश में एक महत्वपूर्ण चेहरा बनकर उभर सकती है, उसकी गाथा है। इसलिए इसे बायोपिक नहीं कहेंगे। एक दिन पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज किया है। रूमा पाल ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म में ममता बनर्जी का नाम इंदिरा बनर्जी है।
ट्रेलर में मुख्यमंत्री के जीवन की कहानी का उल्लेख किया गया है। सिंगुर के आंदोलन, शादी के विवाद, राइटर्स बिल्डिंग घेराव समेत उनके व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन की तमाम घटनाओं को ट्रेलर में ही दिखा दिया गया है जिससे साफ हो चला है कि यह ममता के संघर्ष को पूरी तरह से उजागर करने वाली कहानी है। निर्देशक नेहल ने कहा कि ममता बनर्जी का जीवन महिलाओं की स्वतंत्रता की बात करता है, इंदिरा बनर्जी के चरित्र के माध्यम से, मैंने फिल्म में महिलाओं के संघर्ष का भी उल्लेख किया है। फिल्म में किसी भी राजनीतिक दल का उल्लेख नहीं है। कोलकाता शहर और उपनगरों में शूटिंग हुई है। उन्होंने बताया कि 2016 में ही फिल्म रिलीज होनी थी लेकिन कई वजहों से नहीं हो सकी। अब लोकसभा चुनाव के बीच पांच मई को यह फिल्म रिलीज कर दी जाएगी।

Share this post on: