लखनऊ, 15 सितम्बर (हि.स.)। अभिनेता सलमान खान की बजरंगी भाई जान की फिल्म से प्रभावित एक युवक रविवार को बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। बुर्के में लड़की की जगह लड़के को देखकर राहगीरों ने संदिग्ध व्यक्ति होने की आशंका जताते उसे पकड़ लिया और पुलिस के सौंप दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह बुर्का उसकी प्रेमिका का है, जो सही कराने के लिए प्रेमी को दिया था।
विकासनगर थाना क्षेत्र स्थित एक इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा कर रहा छात्र बुर्का बहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। जब वह सड़क पर चल रहा था तो कुछ राहगीरों की नजर बुर्के वाली महिला पर पड़ी। बुर्के में मौजूद महिला ने पैंट और जूते पहने हुये थे, जो लड़के पहनते हैं। शक हुआ कि बुर्के में महिला नहीं बल्कि पुरुष है और वह यहां की रेकी कर रहा है। संदिग्ध समझकर लोगों ने उसे घर लिया और उसी दौरान डयूटी पर जा रहे महानगर में तैनात मुख्य आरक्षी विनोद सरोज भी पहुंच गया। राहगीरों की मदद से छात्र को विकास नगर थाना लेकर पहुंचा।
पूछताछ पर उसने थाना प्रभारी को बताया कि वह विकास नगर में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जा रहा था। इस बात की पुष्टि के लिए प्रेमी ने प्रेमिका की बात थाना प्रभारी से करायी। इस पर जब थाना प्रभारी ने लड़की से फोन पर बातचीत की तो उसने बताया कि उसने ही बुर्का सिलवाने के लिए दिया था, जिसे वह देने आ रहा था। वहीं, इस मामले में किशोरी के परिजनों ने तहरीर अभी तक नहीं दी है।