लखनऊ में एक ही स्मार्ट कार्ड से यात्री जल्द कर सकेंगे मेट्रो ट्रेन और बसों में सफर

Share this post on:

लखनऊ, 17 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में एक ही स्मार्ट कार्ड से यात्री मेट्रो ट्रेन और सिटी बसों  में  जल्द सफर कर सकेंगे। स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर सिटी बसों और मेट्रो में दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जल्द ही एक ही स्मार्ट कार्ड से मेट्रो के साथ सिटी बसों में लोग सफर कर सकेंगे। स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर मेट्रो ट्रेन और  सिटी  बसों में दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने लखनऊ में ‘वन सिटी-वन कार्ड’ योजना जल्द लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मेट्रो और सिटी बसों में यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं भी दी जाएंगी ताकि लोग अधिक से अधिक स्मार्ट कार्ड का उपयोग करें।

अधिकारी ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों पर बस, ऑटो और फुटपाथों की जानकारी देने वाले मार्गदर्शक चिन्हों को भी बनाया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ मेट्रो में अब ‘ऑफ स्ट्रीट’ या ‘ऑन स्ट्रीट’ पार्किंग स्थल बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को दिक्कतें न हों। उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द ही  प्रचार -प्रसार तेज किया जाएगा।

Share this post on: