नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकर ने जम्मू-कश्मीर पर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी राज्यसभा में दी तो विपक्ष ने हंगाम शुरू कर दिया है।
फिलहाल, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दी गई है। राष्ट्रपति ने बदलाव की मंजूरी दे दी है। राज्यसभा में इसे लेकर हंगामा जारी है। इसके अलावा गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आर्थिक पिछड़े वर्गों को 10 फीसदी आरक्षण संबंधी विधयेक भी पेश किया। यह बिल 28 जून में लोकसभा से पास हो चुका है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल 2019 में कश्मीर में सीमा से सटे इलाकों के नागरिकों को विशेष आरक्षण देने का प्रावधान किया है।