लखनऊ, 11 अक्टूबर (हि.स.)। कैंट थानाक्षेत्र में 21 सितम्बर को हुई पूड़ी व्यवसायी दीपक उर्फ दीपू वर्मा की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया है। पुलिस ने एक शूटर समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 32 बोर पिस्टल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कैंट पुलिस ने फ्लाई ओवर एसएन पेट्रोल पम्प के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त में वाल्मीकि मोहल्ला निवासी दिलीप कुमार वैश्य, गोंडा निवासी राजीव रंजन और आदर्श कुमार उर्फ आकाश श्रीवास्तव है।
पूछताछ में दिलीप ने बताया की दीपक ने छह माह पूर्व गांजा का कारोबार शुरू किया था। उसने इस काम में पाटर्नरशिप करने या 20 हजार रुपये प्रतिमाह देने का दबाव बना रहा था। न देने पर पुलिस से पकड़वाने की धमकी दे रहा था। रोज-रोज की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिये दीपक को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने दोस्त राजीव को बतायी तो वह दीपक को मारने के लिए तैयार हो गया। काम होने पर 50 हजार और काम के बाद 15 हजार रुपये देने की बात हुई थी। उसने यह भी बताया कि राजीव को 32 बोर की पिस्टल दी थी, जो छह माह पहले उसने उन्नाव से खरीदी थी। एसएसपी ने बताया कि राजीव रंजन शूटर है। दीपक की हत्या में शामिल शूटर समेत तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।