वाहनों के वीआईपी नम्बरों की ऑनलाइन बोली बुधवार से

Share this post on:

लखनऊ, 22 जुलाई (हि.स.)। परिवहन विभाग दो और चार पहिया नए वाहनों के वीआईपी नम्बरों के दूसरे चरण की ऑनलाइन बोली ई-नीलामी के जरिए बुधवार से शुरू करेगा। ऑनलाइन बोली के रजिस्ट्रेशन 23 जुलाई तक होगा।

एआरटीओ संजय कुमार तिवारी ने सोमवार को बताया कि दो और चार पहिया नए वाहनों के वीआईपी नम्बरों के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन बोली ई-नीलामी के जरिए 24 जुलाई से शुरू होगी।  इसके पहले बोली लगाने वाले नए वाहन मालिक को 23 जुलाई तक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

उन्होंने बताया कि 24 से 26 जुलाई तक ऑनलाइन बोली ई- नीलामी के जरिए लगाई जाएगी।  इस बार वीआईपी नम्बरों की नई सीरीज यूपी 32 ‘केडब्लू’ से शुरू हुई है। इसके पूर्व प्रथम चरण में छह वीआईपी नम्बरों पर अंतिम बोली लगाई गई थी।

Share this post on: