विस उपचुनाव: उप्र में 11 सीटों पर कुल 155 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Share this post on:

लखनऊ, 30 सितम्बर (हि.स.)।  उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 155 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन 121 उम्मीदवारों के पर्चे भरे गये। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने देर शाम को यहां बताया कि सबसे अधिक 20-20 उम्मीदवारों ने कानपुर की गोविंदनगर और अम्बेडकर नगर की जलालपुर सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।

उन्होंने बताया कि रामपुर सीट पर 10, गंगोह (सहारनपुर) पर 15,  इगलास (अलीगढ़) पर 10, लखनऊ कैंट-15, जैदपुर (बाराबंकी)-10, मानिकपुर (चित्रकूट)-10, बलहा (बहराइच)-12, प्रतापगढ-18 तथा घोसी (मऊ) सीट पद कुल 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार अब पहली अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 21 अक्तूबर को होगा और 24 अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी।

Share this post on: