अब होटल और रेस्टोरेंट में भी मिलेगा आधा गिलास पानी

Share this post on:

लखनऊ, 02 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में माननीयों को आधा गिलास पानी देने के आदेश के बाद अब होटलों में भी आधा गिलास पानी मिलेगा। पानी की बचत के लिए होटल एसोसिएशन ने इसका फैसला किया है। इसके साथ ही होटलों में इसे लागू भी कर दिया गया है।

होटल ऐंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नार्दन इंडिया के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को बताया कि रेस्टोरेंट और होटलों में पानी बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत किसी मेहमान को आधा गिलास पानी देने के फार्मूले को अपना लिया गया है। 

पहली बार में मेहमान को एक बार में आधा गिलास पानी ही दिया जाएगा। पुन: मांगने पर दोबारा दिया जाएगा। इसका फैसला इस कारण किया गया कि बहुत लोग आधा गिलास पानी पीकर शेष छोड़ देते हैं। इससे पानी की बर्बादी होती है। इस फैसले के बाद पानी की बचत होगी।

उन्होंने कहा कि बिजली और खाना बचाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए कई तरह से जागरूकता के साथ ही होटल अपने यहां व्यवस्था कर रहे हैं, जिससे बचत किया जा सके। बिजली बचाने के लिए हर होटल के रिसेप्शन पर संदेश भी लिखवाया जा रहा है।

Share this post on: