लखनऊ, 22 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सचिवालय के बापू भवन में प्रवेश के लिए घूस लेते सचिवालय सुरक्षा में लगे एक दरोगा का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। सचिवालय प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए दरोगा को तत्काल निलंबित कर दिया।
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सात जुलाई को शाम करीब छह बजे सचिवालय के बापू भवन में अनधिकृत रुप से प्रवेश करने के लिए गेट नंबर दो के अंदर सचिवालय सुरक्षा के दारोगा संजय प्रताप सिंह किसी व्यक्ति से रूपये की वसूली करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में 50 रुपये मिलने पर दरोगा 100 रुपये की मांग करते दिख रहा है।
यह वीडियो जब सचिवालय प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंचा तो अपर मुख्यसचिव सचिवालय प्रशासन महेश गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी दरोगा संजय प्रताप सिंह और मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप वर्मा को तलब किया। बाद में अपर मुख्य सचिव ने आरोपित दरोगा को निलंबित करने का निर्देश जारी कर दिया।
अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता ने अभी कुछ दिनों पहले पांच लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में एक समीक्षा अधिकारी को भी निलंबित किया था।