चक्रवात फानी: ओडिशा में मृतकों की संख्या हुई 29

Share this post on:

भुवनेश्वर (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा चक्रवाती तूफान फानी से शून्य जान-माल के नुकसान का दावा धरा का धारा रह गया। गैर सरकारी तौर पर मृतकों की संख्या 40 हो चुकी है, हालांकि राज्य सरकार ने 29 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
राज्य के मुख्यसचिव आदित्य प्रसाद पढ़ी ने रविवार को बताया कि केवल पूरी जिले में ही 21 लोगों की मौत हुई है। भुवनेश्वर शहर में पांच लोगों की मौत हुई है। इनमें से तीन लोगों की मौत पेड़ गिरने तथा दो लोगों की मौत सीमेंट चादर गिरने से हुई है। जिलाधिकारियों से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। तूफान फानी के कारण सड़क व संचार की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो जाने के कारण अब तक अंदरुनी इलाकों से सूचना नहीं मिल पा रही है। इस कारण यह संख्या और अधिक बढ़ने की आशंका है।

Share this post on: