चारबाग रेलवे स्टेशन से जल्द शुरु होगा ट्रेनों का और बेहतर संचालन

Share this post on:

लखनऊ, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे प्रशासन अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का बेहतर संचालन जल्द शुरु करेगा। इसके लिए लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

चारबाग के स्टेशन डायरेक्टर सुदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय त्रिपाठी ने राजधानी के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन (चारबाग) से ट्रेनों का और बेहतर संचालन जल्द शुरु करने का निर्देश दिया है, ताकि यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी से दिक्कतें न हों। 

उन्होंने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन की छत पर  फैले तारों के जाल को भी जल्द हटाया जाएगा। इसके अलावा ट्रेनों की साफ-सफाई की और पुख्ता व्यवस्था की जाएगी, ताकि चारबाग स्टेशन पर गंदगी  न होने पाए। चारबाग स्टेशन की छत पर रखे पानी के टैंक को भी जल्द बदला जाएगा जिससे छत से पानी का रिसाव न होने पाए। 

स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (12203/12204) का फगवाड़ा स्टेशन पर अस्थाई तौर पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। अब 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस शाम 7:02 बजे और 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे एक-एक मिनट के लिए फगवाड़ा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Share this post on: