शाहजहांपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में आरोपित छात्रा और उसके साथियों को 26 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में ही रखा जाएगा।
सोमवार को चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले को लेकर आरोपित छात्रा और उसके तीन साथी सचिन, विक्रम, संजय की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये न्यायिक मजिस्ट्रेट गीतिका सिंह के कोर्ट में पेशी हुई। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीले सुनने के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट ने छात्रा और उसके साथियों की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 26 अक्टूबर कर दी है। वहीं, संजय के जमानत प्रार्थना पत्र पर मंगलवार को जिला जज के कोर्ट में बहस होगी।