नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। धोखाधड़ी के आरोप में फरार चल रहे एरा ग्रुप के निदेशक सुमित भाराना को चितरंजन पार्क (सीआरपार्क) पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया। उस पर धोखाधड़ी के चार केस दर्ज थे। साकेत कोर्ट ने भी उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था।
डीसीपी विजय कुमार के अनुसार एक नामी कंपनी एरा ग्रुप के निदेशक सुमित भाराना के खिलाफ अप्रैल 2019 में साकेत कोर्ट के आदेश के बाद सीआरपार्क थाने में ठगी के चार मामले दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीआरपार्क के एसीपी की देखरेख व एसएचओ विजय सिंह चंदेल के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी करती रही। लेकिन पुलिस से बचने के लिए वह अपना लगातार ठिकाना बदलता रहा। उसने नोएडा में अपनी कंपनी खोल रखी थी लेकिन वहां से भी वह फरार हो गया था। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से उसपर निगरानी रखनी शुरू कर दी। आखिरकर आज एक सूचना के बाद सर्वोदय एन्क्लेव से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि सीआरपार्क के अलावा ग्रेटर कैलाश थाने में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हुए थे। उसके बाद से वह फरार हो गया था। पुलिस उस मामले में भी उसकी तलाश कर रही थी।