Encounter-one Arrested
गाजियाबाद, 26 सितम्बर (हि.स.)। वसुंधरा में बुधवार रात इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। आरोपित के पास से चोरी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस एवं अन्य सामान बरामद हुआ है।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात इंदिरापुरम पुलिस वसुंधरा में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की एक स्प्लेंडर बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। रुकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक वापस मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस
ने गोली
चलाई
तो
एक
बदमाश
के
दाएं
पैर
में
लग
गई। घायल
बदमाश
की
पहचान
आदित्य
उर्फ
मोनू
निवासी
वृंदावन
गार्डन,
गाजियाबाद
के
रूप
में
हुई है।
उसका
एक
साथी
सोनू
फरार
है।
आदित्य
को
अस्पताल
में
भर्ती कराया
गया
है।
एसपी सिटी के मुताबिक आदित्य इंदिरापुरम थाना के चेन स्नेचिंग मामले में वांछित था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। 22 सितम्बर को स्कूटी पर सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से चेन स्नेचिंग की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने गोल्डी नामक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि आदित्य भाग निकला था। गाज़ियाबाद, नोएडा आदि क्षेत्रों में दोपहिया वाहन चोरी करते थे और चेन स्नेचिंग में इसका इस्तेमाल करते थे।