बलरामपुर, 02 अक्टूबर (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नवी वाहिनी के जवानों ने एक किलो 820 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। चरस की कीमत 72 लाख अस्सी हजार रुपये बताई जा रही है।
एसएसबी 9वीं वाहिनी सशस्त्र के प्रभारी सेनानायक रंजीत कुमार दास ने बुधवार की शाम को बताया कि मंगलवार की देर रात सीमा चौकी गंधेला नाका के जवानों ने गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 614 के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय एक संदिग्ध दिखाई पड़ने उसे रुकने के लिए आवाज लगाई तो वह भागने लगा। जवानों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़े गये व्यक्ति के झोले में पांच पैकेटों में चरस थी। जिसका वजन चरस एक किलो 820 ग्राम है। चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 72 लाख अस्सी हजार रुपये है। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम लक्ष्मण प्रसाद गौतम 32 वर्ष पुत्र राम नरेश गौतम निवासी जनपद श्रावस्ती बताया है। उसे आज हरैया पुलिस के हवाले कर दिया गया है।