वाराणसी, (हि.स.)। भीम आर्मी के चीफ चन्द्रशेखर उर्फ रावण अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सपा बसपा गठबंधन का समर्थन करेंगे। भीम आर्मी चीफ के इस फैसले को लेकर बुधवार की शाम शहर में तरह—तरह की चर्चा रही। इस सम्बन्ध में भीम आर्मी के स्थानीय पदाधिकारी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
भीम आर्मी चीफ ने देश की राजधानी दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है । उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता कि इस फैसले से किसी भी रूप में भाजपा या प्रधानमंत्री मोदी को लाभ हो । हम सभी भाजपा की हार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सपा-बसपा गठबंधन सतीश चन्द्र मिश्रा को वाराणसी सीट से टिकट देती है तो भीम आर्मी गठबंधन का समर्थन करेगी। चन्द्रशेखर का मानना हैं कि यदि सपा-बसपा गठबंधन वाराणसी से सतीश मिश्रा को उम्मीदवार बनाता है तो उन्हें अगड़ी जातियों का भी कुछ वोट मिल सकता है। उन्होंने कहा कि वे सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन करेंगे ताकि भाजपा को हराने के लिए दलित वोटों को बंटवारा न हो सके। बताते चले पिछले दिनों वाराणसी में चन्द्रशेखर के रोड शो के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने उन्हें भाजपा का एजेन्ट बताया था। वहीं वाराणसी में चन्द्रशेखर का छात्रों ने जमकर विरोध भी किया था।