17 जुलाई (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा के इस पार और उस पार पशु तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ सख्ती बरकरार रखी है। बुधवार को बीएसएफ की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मंगलवार और बुधवार देर रात सीमा के विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई कर बीएसएफ की टीम ने तीन बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जहीरुल इस्लाम (25), मोहम्मद रॉकी (19) और मोहम्मद अलीम राजा (26) के तौर पर हुई है। ये तीनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं। इन्हें मुर्शिदाबाद जिले में बहरमपुर आउटपोस्ट के पास पकड़ा गया है। इसके साथ ही 265 मवेशियों को भी जब्त किया गया है।
बीएसएफ के दक्षिणी बंगाल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अयोध्या कर्मकार ने बुधवार शाम इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पशु तस्करी रोकथाम के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं। पिछले सात दिनों से लगातार इसके खिलाफ मैराथन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हजारो मवेशियों को जब्त किया गया है।