लखनऊ, 24 सितम्बर (हि.स.)। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों की गोली से घायल रेलवे कर्मी शहनवाज ने मंगलवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। इस घटना को लेकर परिजनों ने पैतृक सम्पति के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों से विवाद में हमले का आरोप लगाया था। घटना में लापरवाही बरतने पर बारुदखाना के चौकी इंचार्ज सतेंद्र वर्मा को भी एसएसपी ने निलंबित कर दिया था।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि वजीरगंज गौसगंज में रहने वाले शहनवाज (40) पर सोमवार को एपी सेन रोड पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोली मारी थी। शहनवाज को दो गोली लगी थी, एक गोली पीठ पर और एक गोली सीने के पास लगी थी। घायल को इलाज के लिए पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां परिजनों ने पैतृक सम्पति को लेकर चचेरे भाइयों से विवाद में हमले का आरोप लगाते हुये दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए हमलावारों की तलाश में कई टीमों को लगाया। वहीं, जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे शहनवाज ने मंगलवार को ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।