बागपत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। दोघट थाना क्षेत्र की कस्बा टीकरी चौकी पर तैनात सिपाही ने गुरुवार सुबह दारोगा की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं कि सिपाही की आत्महत्या के पीछे क्या कारण था। सिपाही टीबी की बीमारी से भी ग्रस्त था।वह कुछ दिन पहले छुट्टी से लौटा था।
अमरोहा जनपद के तरारा गांव निवासी प्रवीण कुमार 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। वह पिछले काफी समय से बागपत जिले में दोघट थाना क्षेत्र के कस्बा टीकरी चौकी पर तैनात था। आज सुबह सिपाही प्रवीण कुमार ने चौकी इंचार्ज दारोगा भगवत प्रसाद की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को कनपटी से सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया ओर घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। फिलहाल जिले के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटे हैं कि आखिर सिपाही ने आत्महत्या क्यों की है।
एसपी बागपत प्रताप गोपेंद्र यादव का कहना है कि सिपाही को टीबी की बीमारी का आभास हो गया था, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। सुबह पुलिस ब्रीफिंग में भी वह नहीं पहुंचा। मामले की जांच अभी चल रही है।