नागपंचमी पर नशे में धुत शिवभक्तों ने निकाली यात्रा

Share this post on:

लखनऊ, 05 अगस्त(हि.स.)।  लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर शिवलिंग को जल चढ़ाने आए नौजवानों ने नशे में धुत होकर ओम शिव डाकबम कांवड़ यात्रा निकाली। इस यात्रा को शिवभक्त मनकामेश्वर चौराहे से शुरु कर बुद्धेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचा कर समाप्त किया। 

नागपंचमी की सुबह आठ बजे मनकामेश्वर चौराहे पर कांवड़िया की वेशभूषा में सैकड़ों शिवभक्त जुटे। वे सबसे पहले मनकामेश्वर महादेव को जल चढ़ाने गए और फिर एकत्रित हो कर कांवड़ यात्रा निकालने में जुट गए। यात्रा निकालने से पहले शिवभक्तों में अधिकांश ने भांग ठंडई का सेवन किया और शिवभजन पर ठुमके लगाने लगे। नशा चढ़ने पर कुछ शिवभक्तों ने यात्रा वाहन पर चढ़कर भी नृत्य किया और तिरंगा झंडा फहराया। 

यात्रा वाहन को सभी कांवड़ियों की संख्या पूरी हो जाने के बाद आगे बढ़ाया गया। ये यात्रा डालीगंज पुल, मेडिकल कालेज होते हुए चौक चौराहे के निकट से आगे बढ़ते हुए बुद्धेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंची। जहां पर पुन: महादेव के दर्शन पूजन के बाद यात्रा का समापन किया गया। 

कांवड़ की वेशभूषा में शिवभक्तों ने कहा कि सावन में शिव भगवान को भांग, ठंडई का प्रसाद लगता है। भगवान भोलेनाथ को भांग की ठंडई अत्यधिक पसंद है। भगवान का प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही यात्रा लेकर वे निकले है। वे सभी दोबग्गा क्षेत्र के रहने वाले हैं और सुबह मनकामेश्वर मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर यात्रा ले कर वापस जा रहें है। 

वहीं, हसनगंज थाने की पुलिस शिवभक्तों को सुरक्षा देती हुई दिखी। पुलिस के जवानों का मानना है कि सावन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अधिकारिक आदेश मिला हुआ है। फिर वे नशे में हो या नहीं। श्रद्धालु किसी भी वेश में हो, पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात है। 

Share this post on: