मीरजापुर, 19 अगस्त (हि.स.)। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बेहतर सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराये जाने के बावजूद छात्रों का नामांकन न्यून स्तर पर है। जिले के लगभग 139 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 50 बच्चे नामांकित हैं।
नामांकन की न्यूनता पर बीएसए ने चिंता व्यक्त करने के साथ चेतावनी भी दी है कि नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक नामांकन में वृद्धि न होने पर 50 छात्रों की संख्या वाले विद्यालयों को निकट के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समायाजित करने जैसे कड़े फैसले किये जा सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में सवाल किया है कि निःशुल्क यूनिफार्म, किताब, मोजा-जूता, बैग, फल और दूध वितरण के साथ ही मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की गई है। विद्यालयों में कोटा स्टोन, कंपोजिट ग्रांट के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कुशल अध्यापकों की तैनाती की गई है। बावजूद इसके नामांकन का न बढ़ना कहीं न कहीं खोट है।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी खंड शिक्षा अधिकारियों से यह भी कहते हैं कि विद्यालयों पर बच्चों का नामांकन न बढ़ना, ठहराव न हो पाना, यह दर्शाता है कि अध्यापकों ने इस दिशा में ठोस पहल नहीं की।
बैठक कर करें विचारबीएसए ने बीईओ को सबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों संग बैठकर समस्या पर बातचीत कर समाधान करने के निर्देश दिये हैं। अन्यथा की स्थिति में विद्यालयों को निकट के स्कूलों में समायोजित किया जा सकता है।