लखनऊ, 01 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में रविवार को पीसीएस अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी।
चिनहट थाना क्षेत्र के विकल्प खंड में रहने वाले पीसीएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह सूडा में तैनात है। रविवार को उनकी पत्नी अनिता सिंह (42 वर्ष) को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इससे पूरे परिवार में अफरा-तफरी मच गयी। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये घायल महिला को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इंस्पेक्टर चिनहट सचिन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी। परिवार से पूछताछ की, मृतका के बेटे ने बताया कि मां हरिद्वार जाना चाहती थीं। जबकि परिवार के अन्य सदस्य इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे है। इस कारण पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तहकीकात कर रही है।
दस दिन पहले पीसीएस से बने आइएएस
बता दें, उमेश प्रताप सिंह दस दिन पहले ही पीसीएस से आइएएस अधिकारी हो गए हैं। एएसपी क्राइम डीके पुरी के मुताबिक, मौके पर फॉरेंसिक टीम घर पहुंची है, पीएम रिपोर्ट आने बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।