लखनऊ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दो महीने तक सभी टाइम स्लॉट बुक

Share this post on:

लखनऊ,12 सितम्बर (हि.स.)। नए मोटर वाहन कानून आने के बाद राजधानी लखनऊ में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने वालों की भीड़ अचानक बहुत बढ़ गई है। इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दो महीने तक सभी टाइम स्लॉट बुक हो गए हैं।

एआरटीओ प्रशासन संजय तिवारी ने गुरूवार को बताया कि नए मोटर वाहन कानून के लागू होने के बाद से लखनऊ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कई गुना बढ़ गए हैं। इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दो महीने तक के सभी टाइम स्लॉट बुक हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि आरटीओ ऑफिस में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करीब पांच हजार लोगों को वेटिंग पर रखा गया है। रोजाना करीब 300 से 400 लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लखनऊ के आरटीओ ऑफिस पहुंच रहे हैं। इसमें 200 लोग लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए और 100 लोग स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरकर आ रहे हैं। ऐसे लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा के लिए दो महीने के बाद का समय दिया रहा है।

उधर, नए ट्रैफिक नियम के तहत जुर्माने से बचने के लिए लखनऊ में प्रदूषण जांच केंद्रो पर भी भीड़ उमड़ रही है। जहां पहले 100 लोगों का रोज आना मुश्किल था। अब करीब 300 से 400 लोग रोज आ रहे हैं।

Share this post on: