लखनऊ, 21 सितम्बर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा समाज को बहुत धोखा दिया है। उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था, नहीं मिला। इस समाज का आदमी अब बदलाव चाहता है। विश्वकर्मा समाज का सहयोग मिला तो 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से सपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर गोमती तट पर भगवान विश्वकर्मा का मंदिर बनेगा और विश्वकर्मा जयंती पर छुट्टी, जो भाजपा सरकार ने समाप्त कर दी है, बहाल की जाएगी। हमारी सरकार बनी तो हम इनकी जातीय जनगणना करायेंगे, जिससे इनकी भागीदारी तय हो सकेगी। उससे सभी को हक और सम्मान मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर योजनाओं का लाभ पहले छोटी 17 जातियों को मिलेगा। प्राथमिकता से लैपटाॅप विश्वकर्मा समाज को बांटे जाएंगे। हमारे बीच देश निर्माण के साथ एक ऐसे समाज का निर्माण भी हो, जिसमें एक दूसरे का सम्मान हो, प्यार हो, एक दूसरे की मदद हो, और सबको बराबरी का हक मिले।
अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा की आरती और पूजा की। कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर शिल्पक्रांति पत्रिका और कारपेन्टर न्यूज तथा विश्वकर्मा चालीसा सीडी का विमोचन भी हुआ।