वाराणसी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस ने पहड़िया स्थित पुराने पेट्रोल पम्प के पास छापेमारी कर डेढ़ किलोग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनन्द कुलकर्णी ने सोमवार को बताया कि सीओ कैंट डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कैंट अश्वनी कुमार चर्तुवेदी, पहड़िया चौकी प्रभारी काशीनाथ उपाध्याय और क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देख पुलिस टीम ने उन्हें रोक कर तलाशी ली तो उनके पास से क्रमश: 770 ग्राम, 742 ग्राम हेरोइन मिली। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपना नाम जमानिया गाजीपुर निवासी दिलशेर आलम और बसुका गहमर गाजीपुर निवासी शफीकुर्रहमान बताया। एसएसपी ने बताया कि दोनों लम्बे समय से तस्करी में लिप्त थे। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जायेगा।