वाशिंगटन, (हि.स.)। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने वेनेजुएला की तेल कंपनियों तथा उनके समुद्री तेल वाहनों पर और कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। ये कंपनियां क्यूबा को तेल की आपूर्ति कर रही थीं। इन कंपनियों में एक लाइबेरिया स्थित जेनिफर नेविगेशन लिमिटेड कंपनी और इटली के छह समुद्री वाहन तेल की आपूर्ति करते हैं। प्रतिबंध के बाद ये कंपनियां और समुद्री वाहन अमेरिकी कंपनियों के साथ किसी तरह का कारोबार नहीं कर सकेंगी।
एक सप्ताह पहले ट्रेज़री विभाग ने वेनेजुएला सरकार की सार्वजनिक कंपनी और 40 वाहनों पर प्रतिबंध लगाया था, जो क्यूबा को तेल आपूर्ति कर रहे थे। अमेरिका और कनाडा सहित पश्चिमी देशों ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की सरकार को अमानवीय और जनविरोधी करार देते हुए प्रतिपक्ष के नेता जुआन गुइडो का समर्थन किया है। साथ ही दोबारा चुनाव कराए जाने की जनता की मांग को उचित ठहराया। मदुरो सरकार को रूस, चीन और क्यूबा सहित इटली का समर्थन हासिल है।