डी-93 गैंग के शातिर अपराधी समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

Share this post on:

कानपुर, (हि.स.)। जनपद में अलग-अलग थानाक्षेत्रों में चरस के साथ डी-93 गैंग के शातिर अपराधी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार डी-93 गैंग के अभियुक्त के कब्जे से पुलिस को तमंचा समेत चरस बरामद की गई है। एक किलो चरस मिलने पर गहन जांच में जुट गई है।
बाबूपुरवा पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने रविवार को बताया कि इंस्पेक्टर बाबूपुरवा अमित तोमर को सूचना मिली कि इलाके में शातिर डी-93 गैंग का अपराधी आया है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम तैयार कर इंस्पेक्टर ने झकरकटी बस अड्डे के पास घेराबंदी की। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हरकत देख दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व एक किलो चरस बरामद की गई है। सीओ के मुताबिक गिरफ्तार डी-93 गैंग के अभियुक्त राजू डांसर है। उसके पास बरामद भारी मात्रा में चरस को लेकर जांच की जा रही है कि यह किसे सप्लाई की जानी थी।
इसी तरह मूलगंज इंस्पेक्टर मो. शरीफ खान ने परेड चौराहे के पास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तलाशी में 180 ग्राम चरस बरामद की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त चरस तस्कर शहजाद उर्फ अयान है। मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों को पुलिस जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

Share this post on: