शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद का सपा और बसपा गठबंधन पर कहना है कि यदि गठबंधन रहा तो इस से फर्क पड़ेगा। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद का सपा और बसपा गठबंधन पर कहना है कि यदि गठबंधन रहा तो इस से फर्क पड़ेगा। पिछली बार सपा और बसपा को ज्यादा वोट पड़े थे ,और ये साथ रहे तो अच्छा रिजल्ट निकल सकता है। बीजेपी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, और उनको मुसलामानों को भी साथ लेना पड़ेगा। बिगर मुसलमानों को साथ लिए यूपी में बीजेपी ठहर ही नहीं सकती। उनको ऐसा काम करना पड़ेगा की मुसलमान उनके साथ आये। राम मंदिर पर कहा कि कोर्ट के ऊपर कोई दवाब नहीं है। वो अपने हिसाब से फैसला करे। बेहतर यही होगा की इलेक्शन के बाद फैसला हो ताकि कोई भी पार्टी इसका फायदा न उठा सके। देरी होने के आरोप पर कहा क़ि कोर्ट का अपना प्रोसेस है ,एक दम से फैसला नहीं होता।वहीं AMU से मुस्लिम शब्द हटाने को लेकर कहा कि कंट्रोवर्सी हमेशा से रही है ,कुछ लोग इसको बनाते है। जब हर मजहब का इदारा मौजूद है तो मुसलामानों का इदारा है इसमें आपको क्या तकलीफ है।