डग्गामार वाहनों के खिलाफ जल्द चलेगा बड़ा अभियान

Share this post on:

लखनऊ, 20 जुलाई (हि.स.)। परिवहन विभाग राजधानी लखनऊ में डग्गामार बसों,स्कूल वाहनों और मालवाहक वाहनों के खिलाफ जल्द ही बड़ा अभियान चलाएगा। इसके लिए तैयारियां तेजी से चल रही है।

एआरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता ने शनिवार को बताया कि डग्गामार बसों, स्कूल वाहनों और मालवाहक वाहनों के खिलाफ राजधानी में जल्द ही बड़ा अभियान चलाने की तैयारी है।

उन्होंने बताया कि बिना परमिट के जो भी स्कूल वाहन चलते मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक चले अभियान में 52 वाहनों का चालान किया गया है। इसमें 28 स्कूली वाहन और एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रहीं पांच डग्गामार बसें शामिल है। 

एआरटीओ ने बताया कि सीज की गई स्कूल वैनों में कई बड़े स्कूलों के बच्चों को लाया ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही कई जगह एक वैन में 13-13 बच्चे भी मिले हैं। ऐसे वाहन मालिकों को जल्द ही नोटिस भेज दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्कूल वाहनों के चालकों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि वे बिना परमिट के स्कूल वाहन नहीं चलाए अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली-1998 में छब्बीसवां संशोधन कर दिया गया है। जिसके तहत बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने के लिए  स्थानीय संभागीय परिवहन कार्यालयों से परमिट लेने की व्यवस्था है। इसके साथ ही परिवहन विभाग बिना परमिट वाले स्कूल वाहनों से अब पांच हजार रूपए जुर्माना वसूल करेगा। 

Share this post on: