कानपुर देहात, 20 अक्टूबर (हि.स.) । चर्चित कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। कहीं सरकार के प्रति तो कहीं पुलिस प्रशासन के प्रति नारेबाजी व पुतला फूंका जा रहा है। दूसरी ओर प्रशासन कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर संदिग्ध युवकों को पूछताछ को लेकर हिरासत में ले रही है। जहां कानपुर देहात से एटीएस की टीम ने एक युवक को देर रात्रि चारों तरफ से पूरे गांव को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस मामले को लेकर जब ग्रामीणों से बातचीत करने का प्रयास किया गया तो कोई कुछ बोलने को कोई तैयार न था।
गौरतलब हो कि कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर कानपुर देहात जिले के रूरा थाना क्षेत्र गेंदामऊ निवासी प्रदीप यादव को एटीएस की टीम ने घेराबंदी कर रात करीब 2 बजे गिरफ्तार लिया है। ग्रामीणों की माने तो प्रदीप यादव कई वर्षों से मुंबई में रहता था। शुरुआती दौर की बात करें तो प्रदीप यादव के परिवार की स्थिति बेहद खराब थी। वहीं अब अगर वर्तमान स्थिति की बात करें तो प्रदीप यादव का मुंबई में आलीशान फ्लैट से लेकर गांव में मकान गाड़ियां व हर तरह से सक्षम हैं।
प्रदीप यादव की बहन सीता यादव ने कहा कि मेरे भाई को फर्जी फसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव करीब 18 सालों से मुंबई में रहता है। जबकि उसकी उम्र करीब 28 वर्ष है। परिजनों की माने तो दो-चार दिनों के लिए प्रदीप यादव गांव आता था। सूत्रों की बात मानी जाए तो प्रदीप यादव रविवार की सुबह अपने गांव गेंदामऊ से कहीं जाने वाला था। एटीएस की छापेमारी से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।
प्रदीप यादव की गिरफ्तारी पर पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना है। वहीं हाईप्रोफाइल हत्याकांड के चलते कानपुर देहात की पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है। पूरे मामले को लेकर कानपुर देहात के एसपी से बात करने की कोशिश की गई तो रविवार का दिन बता कर बचते नजर आए। जब इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार से बात करने की कोशिश तो फोन उठाना उचित नहीं समझा। रुरा थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अब्बास ने बताया कि देर रात सूचना छापेमारी की गयी थी।