आजमगढ़, 27 सितम्बर (हि.स.)। गन्ना विकास विभाग में निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए एक व्यक्ति से पेंशन के कागजात सही कराने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने वरिष्ठ सहायक को शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम ने गिरफ्तार वरिष्ठ सहायक को शहर कोतवाली में लायी। जहां विधिक कार्रवाई के बाद उसे गोरखपुर लेकर चली गयी।
जिले के बुढ़नपुर तहसील के पौहारी बाबा की सरैया के रहने वाले विजय प्रकाश सिंह गन्ना विकास विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात थे। वर्ष 2016 में वे विभाग से सेवानिवृत्त हो गये। पेंशन के लिए उन्होंने सारे कागजात विभाग में जमा कराये। कागजात जमा करते समय वह विभाग से रिसीविंग लेना भूल गये। आरोप है कि विभाग के ही वरिष्ठ सहायक रामेश्वर चंद ने काम कराने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी से पचास हजार रुपये के रिश्वत की मांग की।
कर्मचारी और वरिष्ठ सहायक के बीच काम करने के लिए पहले पांच हजार और काम होने पर पैंतालीस हजार की रुपये देने पर बात बन गयी। इसी बीच सेवानिवृत्त कर्मचारी ने इसकी शिकायत गोरखपुर एंटी करप्शन टीम से की। एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने आज रैदोपुर स्थित एक दुकान से पांच हजार रुपये घूस लेते वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक एंटी करप्शन टीम अशोक कुमार सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने और उच्च अधिकारियों के अनुमोदन के बाद निरीक्षक चन्द्रेश यादव, रामधारी मिश्रा, प्रवीण सिंह हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र राय और चन्दभान मिश्रा और गवाहो के सामने आरोपित वरिष्ठ सहायक को पांच हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया ।